इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा के मैं एक बादल आवारा कैसे किसीका सहारा बनू के मैं खुद बेघर बेचारा इसलिए तुझसे मैं प्यार करू के तू एक बादल आवारा जनम जनम से हूँ साथ तेरे, है नाम मेरा जल की धारा -2
इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा
के मैं एक बादल आवारा
कैसे किसीका सहारा बनू
के मैं खुद बेघर बेचारा
इसलिए तुझसे मैं प्यार करू
के तू एक बादल आवारा
जनम जनम से हूँ साथ तेरे,
है नाम मेरा जल की धारा -2
मुझे एक जगह आराम नहीं, रुक जाना मेरा काम नहीं मेरा साथ कहा तक दोगी तुम मैं देस बिदेस का बंजारा ओ नील गगन के दीवाने, तू प्यार ना मेरा पहचाने मैं तब तक साथ चलू तेरे, जब तक ना कहे तू मैं हारा क्यों प्यार में तू नादान बने, एक पागल का अरमान बने अब लौट के जाना मुश्किल है, मैने छोड़ दिया है जग सारा
मुझे एक जगह आराम नहीं, रुक जाना मेरा काम नहीं मेरा साथ कहा तक दोगी तुम मैं देस बिदेस का बंजारा
ओ नील गगन के दीवाने,
तू प्यार ना मेरा पहचाने मैं तब तक साथ चलू तेरे, जब तक ना कहे तू मैं हारा
क्यों प्यार में तू नादान बने, एक पागल का अरमान बने अब लौट के जाना मुश्किल है, मैने छोड़ दिया है जग सारा
Testo Itna Na Mujhse Tu Pyar Badha - Chhaya - 1961 powered by Musixmatch